[ad_1]
अश्विन का शतक, सिराज का जश्न वायरल
अश्विन जब 99 रन पर थे तो उन्होंने मोइन अली की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेला. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप के ऊपर से गई और अश्विन को चार रन मिले. अश्विन के इस शॉट के तुरंत बाद ही मोहम्मद सिराज के चेहरे पर ऐसी खुशी देखी गई जैसे कि शतक उन्होंने लगाया हो. मोहम्मद सिराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
5th test century and 3rd time for @ashwinravi99 with a 5w haul.
Some stat that. Class player! #INDvENG #INDvsENG #Ashwinpic.twitter.com/oxCq538afo
— Shivam Jaiswal MSDian (@7shivamjaiswal) February 15, 2021
IND VS ENG: आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में जड़ा शतक, बना डाला ये रिकॉर्ड
पहले भी दिल जीत चुके हैं मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मोहम्मद सिराज ने अपनी खेल भावना से सभी का दिल जीता था. प्रैक्टिस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक शॉट खेला था और गेंद सीधे कैमरन ग्रीन के सिर पर लग गई थी जिसके बाद सिराज रन लेने की बजाए सीधे उनकी ओर भागे थे. इस घटना के बाद सिराज को सभी ने सलाम किया था.
[ad_2]
Source by [author_name]