[ad_1]
अश्विन ने सिराज की भी तारीफ की
इस स्पिनर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले मेरे साथ ईशांत शर्मा होते थे. तब भी मैंने उनके साथ खेलते हुए कई बार शतक लगाया है. सिराज के क्रीज पर आने के बाद मुझे पता था कि अब कैसे बल्लेबाजी करनी है. मैं सिराज की बल्लेबाजी देखकर दंग रह गया और उन्हें समझाया कि गेंद की लाइन देखकर ही शॉट खेलना है. वे देखना मेरा लिए बहुत दिलचस्प था कि वे मेरे शतक के लिए कितना रोमांचित था.
लीच से निपटने के लिए तैयार किया था खास प्लान
इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि पहले टेस्ट में हारने के बाद टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच से निपटने की रणनीति पर बात की थी. तभी मैंने यह प्लान बनाया था कि उनके खिलाफ स्वीप शॉट का इस्तेमाल करेंगे. मुझे खुशी है कि दूसरे टेस्ट में मैं ऐसा कर पाया. अब मैं रात को चैन से सो पाऊंगा.IND VS ENG: आर अश्विन के शतक के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया जबर्दस्त जश्न, Video वायरल
अश्विन ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के साथ पहली पारी में पांच विकेट भी लिए थे. उन्होंने टेस्ट करियर में 29वीं बार यह कारनामा किया. तीसरे दिन 482 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के तीन विकेट गिर चुके हैं. ऐसे में चौथे दिन अश्विन के कंधों पर टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी दिलाने की जिम्मेदारी होगी.
[ad_2]
Source by [author_name]