[ad_1]
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में बाहरी लोगों का दखल!
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में 41 मेंबर हैं जिनमे से ज्यादातर कहते हैं कि उनकी बातों को कभी तवज्जों ही नही दी गयी. ओ पी सोढ़ी कहते हैं कि वो हर मीटिंग में मुद्दा उठाते हैं लेकिन मेंबर्स की बात नही सुनी जाती. जबकि सचिव माहिम वर्मा का कहना है की उनका मकसद सिर्फ उत्तराखण्ड क्रिकेट के लिए अच्छा काम करना रहा. वसीम जाफ़र के साथ हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने मुख्य कोच रहते हुए उनकी हर बात को तव्वजों दी, उत्तराखण्ड क्रिकेट में कभी भेद भाव नही किया गया.
IPL 2021: 16 साल के खिलाड़ी ने उंगलियों में दर्द की वजह से शुरू की लेग स्पिन, अब बरसेगा पैसा!
वहीं डिस्ट्रिक्ट लेवल पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रवेश सेमवाल मानते हैं कि इन सबसे नुकसान खिलाड़ी को होता है , बाहरी लोगों का दखल उत्तराखण्ड क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है. जबकि फिलहाल दिल्ली कोच को लीड कर रही रागिनी मल्होत्रा कहती हैं कि पॉलिटिक्स हर खेल में है लेकिन खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल के सुधार के बारे में सोचता हैब खेल में मजहबी रंग देखते हुए वासिफ जाफ़र के समर्थन में कई खिलाड़ी से लेकर राजनेता तक आ गए हैं. मगर इन सबके बीच नुकसान उत्तराखण्ड के उन खिलाड़ी को न हो जो उत्तराखण्ड टीम में सेलेक्शन की राह में तैयारी में लगे हैं.
[ad_2]
Source by [author_name]