[ad_1]
धवन परिवार ने लिखा था ‘परिवार की मौजूदगी में 24 जनवरी 2021 को शादी हुई और इस मौके पर आपको मिस किया’ वरुण और नताशा की नई जिंदगी की शुरुआत. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. इस नोट को शेयर करते हुए गोविंदा ने लिखा थैंक यू बेटा, भगवान आप दोनों वरुण धवन और नताशा दलाल पर अपनी कृपा बनाए रखे’.
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने डेविड धवन के साथ आपसी मतभेद के बारे में कहा, ‘मेरे सेक्रेटरी के पास डेविड का फोन आया, मैंने सुना कि वो कह रहे थे कि चीची (गोविंदा) बहुत सवाल करने लग गया है. मेरा दिल उसके साथ काम करने का नहीं है. ये सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने कई महीने डेविड से बात नहीं की. मैंने एक बार फिल्म में काम करने के लिए फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने कभी कॉल बैक नहीं किया.’ बॉलीवुड में चीची नाम से फेमस गोविंदा और प्रोड्यूसर डायरेक्टर डेविड धवन ने एक साथ 18 फिल्में की हैं. इस जोड़ी के नाम ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘शोला और शबनम’ जैसी सुपरहिट फिल्में है.
[ad_2]
Source by [author_name]