


विगत दिनों में जोबट में भाजपा के कार्यक्रम में जोबट विधायक कलावती भुरीया को बड़वानी भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी द्वारा विवादित ओर अशोभनीय टिप्पणी करने पर उन पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आज जोबट में आदिवासी विकास परिषद के नेतृत्व में जोबट थाना प्रभारी जी को ज्ञापन सौप कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई,इस मौके पर आदिवासी विकास परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, विधायक प्रतिनिधि मोनु भैया,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेरसिंह पटेल,केसर सिंह डावर, अरविंद डावर जामनी,ठाकुर बामनिया, जाकिर मैकेनिक, महोब्बत सिंह,करण बेहड़िया,आई टी सेल अध्यक्ष जीतू अजनार, राजेश भुरीया,उपस्थित रहे।।।।।।।