[ad_1]
इसका भी भेजा गया है प्रस्ताव
प्रश्न पत्र का स्तर बढ़ाने के साथ ही नंबरों में भी बदलाव करने का प्रस्ताव भेजा गया है. मौजूदा समय में सेमेस्टर परीक्षा में इंटरनल नंबर ज्यादा है. प्रस्ताव में आंतरिक मूल्यांकन के लिए कुल नंबरों का अधिकतम 30 फीसदी नंबर देने की बात कही गई है.
4 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए होगा आवेदन
उत्तर प्रदेश बीटीसी और डीएलएड कोर्सेस के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं. वहीं स्क्रूटनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जो भी स्टूडेंट्स अथॉरिटी द्वारा घोषित परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे यूपी बीटीसी स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 या यूपी डीएलएड स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 सबमिट कर सकते हैं.ये छात्र सबमिट कर पाएंगे स्क्रूटनी अप्लीकेशन
बीटीसी कोर्स के वर्ष 2013, 2014 और 2015 के सभी सेमेस्टर के छात्र और डीएलएड कोर्स के 2017, 2018 और 2019 बैच के स्टूडेंट्स अपना स्क्रूटिनी अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे. छात्र 4 मार्च 2021 तक स्क्रूटिनी अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि डायट (डीआइईटी) कॉलेजों और प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों को स्क्रूटनी अप्लीकेशन से सम्बन्धित निर्देश भेजे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
National Fellowship: महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप में मिलेंगे 50 हजार रुपये महीना, जानें योग्यता
Sarkari Naukri : एडेड जूनियर हाइस्कूलों में 1894 शिक्षकों की भर्ती जल्द, परीक्षा में हो सकता है यह बदलाव
100 रूपये होगी स्क्रूटनी फीस
आवेदकों को प्रति पेपर स्क्रूटनी के लिए 100 रुपये फीस देनी होगी. संस्थानों की ओर से 8 मार्च तक फीस रसीद और स्क्रूटनी की नामावली सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में जमा की जाएगी. याद रहे की 4 मार्च के बाद स्क्रूटनी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
[ad_2]
Source by [author_name]