[ad_1]
गौतम ने बताया कि इस सिलसिले में अधिवक्ता के बेटे शिवम की शिकायत पर छत्रपाल यादव, विक्रम, आनन्द मोहन, रवि सोनी, अंकित सोनी, अभय प्रताप सिंह और मनीष चौबे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
Saharanpur News: 11वीं के छात्र चिराग राठी को जुबानी याद है 100 करोड़ तक का पहाड़ा, डिप्टी सीएम ने किया सम्मानितगौरतलब है कि अधिवक्ता की शिकायत के 18 दिन बाद सात फरवरी को पुलिस ने छत्रपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ जबरन धन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का एक मामला दर्ज किया था, लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इसी मामले में आरोपियों ने शनिवार दोपहर अधिवक्ता को एक होटल में बुलाकर समझौते का दबाव बनाया था, जिसके बाद रात में उन्होंने अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.
सुसाइड नोट में लिखी थी रंगदारी वसूलने की बात
अधिवक्ता ने आत्महत्या के पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में अधिवक्ता ने छत्रपाल यादव और उसके साथियों पर बेटे शिवम से 60 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट सामने आने के इसका विरोध शुरू हो गया था. जिसके बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है.
[ad_2]
Source by [author_name]