[ad_1]
रोहित शर्मा (26) को बेन फॉक्स ने स्टंप आउट किया. फॉक्स ने विकेट के पीछे अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और ऋषभ पंत (आठ) को भी बड़ी खूबसूरती से स्टंप आउट करके जल्दी चलता किया. अजिंक्य रहाणे (10) ने मोईन अली की गेंद पर शार्ट लेग पर कैच देने से पहले दो अच्छे शॉट लगाए.
कोहली ने जड़ा 25वां अर्धशतक
इसके बाद अश्विन और विराट कोहली ने भारतीय पारी संभाला. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई. कोहली ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन इस बीच कुछ दर्शनीय ड्राइव लगाये. उन्होंने 107 गेंदों पर अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. अश्विन इसके कुछ देर बाद ओली स्टोन पर चौका जड़कर इस मुकाम पर पहुंचे. यह टेस्ट मैचों में उनका 12वां अर्धशतक है और कुल छठा अवसर है जबकि किसी टेस्ट मैच में उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने के अलावा पारी में 50 से अधिक रन बनाये.यह भी पढ़ें:
India vs England: रोहित शर्मा ने बीच मैदान में ऋषभ पंत को जड़ा ‘थप्पड़’, वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी
कोहली की शानदार पारी का अंत मोईन ने किया. उनकी पगबाधा की सफल अपील पर कोहली ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला भारतीय कप्तान के खिलाफ ही गया. कोहली ने 149 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाये. मोईन ने कोहली को कुल पांचवीं और मैच में दूसरी बार आउट किया. मोईन ने इसके बाद कुलदीप यादव (तीन) को भी पगबाधा आउट किया. भारत का आखिरी विकेट अश्विन के रूप में गिरा जिन्हें ओली स्टोन ने आउट किया.
[ad_2]
Source by [author_name]