[ad_1]
काेलकाता से दूसरी फ्लाइट से लोगों को सूरत जाना हाेता है. एयरलाइंस सूत्राें का कहना है कि पटना और बिहार के ज्यादातर कामगार के अलावा विभिन्न क्षेत्राें में तैनात अफसर सूरत में रहते हैं. इस विमान के शुरू हाे जाने से पटना-सूरत के बीच विमान से आने-जाने में लाेगाें काे राहत मिलेगी. इसकी बुकिंग भी शुरू हाे गई है.
पटना से सूरत के लिए फ्लाइट का शुरुआती किराया 4104 रुपए है, जबकि पटना से सूरत का शुरुआती किराया 3902 रुपए है. 20 फरवरी से ही पटना से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू हाेने जा रही है. एसजी 431/432 फ्लाइट सप्ताह में पांच दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार काे आपरेट होगी. पटना से बेंगलुरू की फ्लाइट 12:30 बजे रवाना हाेगी और 3:10 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी. बेंगलुरु से यह विमान 3:40 बजे रवाना हाेने के बाद पटना शाम 5:50 में पहुंचेगा. पटना से बेंगलुरू का इस विमान में शुरुआती किराया 5154 रुपए है जबकि बेंगलुरू से पटना का किराया 5130 रुपए है. इन दाेनाें नई फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू हाे चुकी है.
[ad_2]
Source by [author_name]