[ad_1]
यहां कैमरों से नज़र रख रही है ट्रैफिक पुलिस
नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अगर आप अस्पताल जा रहे हैं तो बाहर सड़क पर गाड़ी पार्क करने से पहले यह ज़रुर चेक कर लें कि आपने अपना वाहन सही पार्किंग में खड़ा किया है या नहीं. क्योंकि ऐसा न होने पर वहां लगे कैमरों से अवैध पार्किंग पर नज़र रखी जा रही है और कानून तोड़ने वालों के ई-चालान काटकर घर भेजे जा रहे हैं.Noida Authority: नोएडा में प्रापर्टी खरीदने का अच्छा मौका, आप भी 7 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कैसे
वहीं नोएडा के खास बाज़ारों पर भी पुलिस की पैनी नज़र लगी हुई है. नोएडा के खास सेक्टर-18 के अट्टा और दूसरे बाज़ारों में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. फिर भी लोग यहां-वहां अपने वाहन खड़े कर देते हैं. ऐेसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ई-चालान काट रही है. जबकि यहां पर लीगल पार्किंग भी बनी हुई है.
500 से 1500 रुपये का लगेगा जुर्माना
डीसीपी गणेश प्रसाद साहा के मुताबिक नो पार्किंग ज़ोन में गाड़ी पार्क करने पर पहली बार 500 रुपये का चालान काटा जाएगा. अगर इसके बाद फिर से नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी की जाती है तो हर बार 1500 रुपये का चालान काटा जाएगा. हालांकि नियम यह भी है कि अगर एक ही वाहन चालक बार-बार नियमों को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है.
[ad_2]
Source by [author_name]