[ad_1]
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के सरसी थाना के बुढ़िया गांव की है जहां अनियंत्रित होकर एक हाईवा गाड़ी घर में घुसी हुई थी। इस दौरान हाईवा ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार होने वाले मां बेटे और बेटी शामिल है।एक साथ तीन लोगों की मौत के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए परिवार में एक सदस्य घर के बाहर सोया था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घर के भीतर थे, उसी दौरान स्टेट हाईवे से गुजर रहे अनियंत्रित हाईवा ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया और घर में घुस गए।
इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले हाईवे के उप चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
इनपुट- कुमार प्रवीण
।
[ad_2]
Source by [author_name]