[ad_1]
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (सारा अली खान) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी हर छोटी-बड़ी बातों से फैंस को जानकारी रहती हैं। सारा अली खान ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में सारा साउथ फिल्म स्टार विजय देवरसंडा (विजय देवरकोंडा) के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो देखने के बाद अब विजय देवरसदा और सारा अली खान के फैंस के बीच हलचल मच गई है। इस तस्वीर में सारा अली खान विजय देवरित्सदा के साथ क्लोज अप मोड में सेल्फी क्लिक करवाती दिख रही हैं।सारा अली खान ने वेलेंटाइन डे के मौके पर यह सेल्फी शेयर की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस के फैन्स ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिया कि आखिर माजरा क्या है। यह फोटो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है- ‘फैन मूमेंट’। सारा अली खान और विजय देवरसदा की फोटो उनके फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रही है। कई यूजर्स ने तो यहां तक, कयास लगाना शुरू कर दिया है कि दोनों स्टार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम / @ saraalikhan95)
मालूम हो कि सारा अली खान और विजय देवरसदा दोनों ही करण जौहर की वेलेंटाइन डे पार्टी में पहुंचे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, सारा ने यह फोटो इसी दौरान क्लिक की होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो तो ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार विजय देवरसदा बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह इन दिनों ‘लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में विजय देवरसदा के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी। यह फिल्म तमिल, हिंदी और तेलुगु सहित कुल 5 भाषाओं में रिलीज होगी।
।
[ad_2]
Source by [author_name]