[ad_1]
वर्ष 2019 9 कविता अपने कथन की वजह से चर्चा में आ गए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने और उनके पति ने आपसी सहमति से फैसला किया है कि वह कभी माता-पिता नहीं बनेंगे। अपने इस फैसले की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था- ‘अगर हम 40 की उम्र में बच्चे पैदा करते हैं तो जब तक बच्चे 20 साल का होगा, तब तक हम बूढ़े हो जाएंगे। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे पर इतनी कम उम्र में यह जिम्मेदारी आए। हम अपने बच्चे को इस भीड़-भाड़ वाले शहर में नहीं पालना चाहते हैं और नहीं चाहते कि वह मुंबई में स्ट्रगल करे। ‘
कविता ने कहा था कि वह और रोनित एक-दूसरे में पेरेंट और बच्चे को देखते हैं। ‘रोनित जब छोटे थे, तब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। मैं भी सिंघल चाइल्ड था और इसलिए मुझे अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। इसलिए अब हम बच्चों की तरह जीवन जी रहे हैं। मैं रोनित के पापा की तरह और वह मेरी मम्मी की तरह बर्ताव करते हैं। हमारी जिंदगी में जो कमी है, वो हम एक-दूसरे के लिए पूरा करते हैं और इस कारण से हमें बच्चे की जरूरत महसूस नहीं होती। ‘
।
[ad_2]
Source by [author_name]