[ad_1]
नवनिर्वाचित पार्षदों में वार्ड एक से संदीप कुमार, दो से किरण कुमारी, तीन से संतोख सिंह, वार्ड चार से पिछवाड़े, वार्ड पांच से निर्मला महे, वार्ड छह से रजनीश चब्बा, वार्ड सात से दर्शन सिंह, वार्ड आठ से रचना देवी, वार्ड नो। से मनीष चब्बा ने पद और गरिमा की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपाध्यक्ष पद को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आपसी खींचतान का माहौल गरमा गया। नवनिर्वाचित पार्षदों में से प्रमुख प्रमुख हस्तियों के समर्थक उखड़ पड़े। यह बात को लेकर काफी लम्बी बातें की जा रही हैं कि काहमी मिल रही है। एक विजेता पार्षद के पक्ष में समर्थकों ने नारेबाजी भी की, जिससे साफ विरोध की चिंगारी झलक रही थी।
एक घंटे तक माहौल तनावपूर्ण
इसी तरह लात-घूसे और कुर्सियां भी चलती हैं। तबरीबन डेढ़ घंटे तक ऐसा ही बना रहा। अंतत: अध्यक्ष निर्मला महे और उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा को बनाया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, संतोषगढ़ नगर भाजपा अध्यक्ष सुभाष सैनी, विक्रम चब्बा, प्रेम चंद, सोमनाथ सैनी, शिवकुमार शिवजी, अंकित कौशल, अवतार सिंह, आशुतोष मिश्रा, कुशेंद्र चंद्र, मुकेश चब्बा, दीपक, नप से जसविंद्र सिंह, हरजिंद्र राणा सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
।
[ad_2]
Source by [author_name]