[ad_1]
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में रविवार को बस चालक की मनमानी का मामला सामने आया है। मामला जिले के मोहनिया का है, जहां बस चालक ने बीच में ही वाराणसी जा रही नेपाली महिला को उसके परिजनों के साथ बस से उतर दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो बस चालक और कंडक्टर ने महिला के बेटे के साथ मारपीट की और फिर सभी को गोली मार देने की धमकी दी।
डीडीएलआर ने कही ये बात
इधर, बीच में बसने से उतार देने के बाद नेपाली परिवार ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सड़क पर हंगामा कर रहे यात्रियों पर नजर जब मोहनियालएलआर की नजर पड़ी तो उन्होंने बस को बाहर कर कर बस के मालिक को निर्देश दिया कि यात्रियों को वाराणसी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे केवल लोग हैं, जो बिहार को बदनाम कर रहे हैं।
गंगा दर्शन के लिए जा रही महिला थी
घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नेपाल से वाराणसी गंगा दर्शन के लिए जा रही थी। पट में जब वे बैठते थे तब बस चालक ने वाराणसी तक पहुंचाने की बात कही और उसी हिसाब से किराया भी लिया। लेकिन बस चालक उन्हें मोहनिया में ही उतार कर भागने लगा।
बस मालिक पर कार्रवाई होगी
महिला की मानें तो बस ड्राइवर ने कहा कि यूपी जानें के लिए परमिशन नहीं है, अगर गई तो गाड़ी पकड़ी जाएगी। यह कहकर चालक ने उन्हें उतार दिया और विरोध करने पर गोली मार दी। हालांकि, इस मामले में मोहनियासीडीएलआर राजेश सिंह ने बस मालिक को आदेश दिया है कि वे सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके वाराणसी तक पहुंचें। अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उनकी उपरोक्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें –
बिहार: देर शाम सड़क पर टहल रही महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कियासीएम नीतीश के आरक्षण में उतरे मांझी, तेजस्वी को लगाई फटकार, ट्वीट कर कही ये बात
।
[ad_2]
Source by [author_name]