8 फरवरी से लालबर्रा में की जायेगी खजाना फिल्म की शुटिंग
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल से अवार्ड ले चुके निर्माता, निर्देशक स्थानीय कलाकारो को देंगे तव्वजो
मतीन रजा…..
लालबर्रा– एस.एम.एस.फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर तले बनी लघु फिल्म ’कन्या’ दा पाॅवर हुमन के सह निर्माता वसीम रंगरेज द्वारा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल से अवार्ड लेने के पश्चात ’खजाना’ ए बर्ड मनी नामक अगली लघु फिल्म की शुटिंग बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील अंतर्गत लालबर्रा गार्डन सहित अन्य स्थानो में आगामी 8 फरवरी से की जानी है, जिसमें श्री रंगरेज स्वयं निर्माता, निर्देशक व अभिनेता रहेगे।
फिल्म निर्देशक, निर्माता व अभिनेता वसीम रंगरेज ने संवाददाता मतीन रजा को बताया कि खजाना फिल्म की शूटिंग लालबर्रा गार्डन लालबर्रा के आसपास के जंगलो सायफनो एवं पिकनिक स्पॉटो में की जाएगी इस कहानी के लेखक अधिवक्ता संदेश इंदुलकर के डायरेक्शन एवं फोटोग्राफी शुभम गेडाम द्वारा की जाएगी। श्री रंगरेज ने बताया कि स्थानीय कलाकारो की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हे प्लेटफार्म देने की मंशा से इस फिल्म की शुटिंग छोटे से नगर में की जा रही है।
श्री रंगरेज ने बताया कि इस फिल्म में चार दोस्तो की कहानी फिल्माई गई है, जो बगैर मेहनत किये खजाना हासिल करना चाहते है, फिल्म पुरी तरह हार्रर, काॅमेडी व सस्पेस से भरी हुई है, फिल्म के अंत में क्लीयर होगा कि फिल्म किस मुकाम पर पहंुचेगी।
विदित हो कि लालबर्रा के होनहार कलाकार श्री रंगरेज द्वारा इससे पूर्व कन्या दा पावर हुमन, बैड हैबिट, लौंडे आजके सहित अन्य लघु फिल्म बना चुके हैं, श्री रंगरेज की दिलीइच्छा है, कि वे अपने हेाम टाउन में फिल्म की शुटिंग करे ताकि स्थानीय कलाकारो को अपना अभिनय करने मौका मिल सके, साथ ही फिल्म के जरीये नगर के लोकेशन को फिल्म इन्डस्डीज के लोग देख वे भी इन स्थानो पर बड़े बजट की फिल्म बनाये जिस तरह से हाल ही में शेरनी बनाई गई है। बहरहाल फिल्म खजाना कितनी सक्सेस हो पाती है, यह तो दर्शको पर निर्भर करता है।