
झाबुआ। रोटरी मंडल 3040 के आगामी गर्वनर (मंडलाध्यक्ष) कर्नल रो. महेन्द्र मिश्रा ने वर्तमान सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हंे मंडल 3040 में ब्लड डोनेषन मंे रिजनल चेयरमेन मनोनीत किया है। उनके अंडर में झाबुआ, मेघनगर, पेटलावद, धार सहित कुल 12 क्लब सम्मिलित रहेंगे।
ज्ञातव्य रहे कि रो. उमंग सक्सेना वरिष्ठ रोटेरियन एवं वरिष्ठ अभिभाषक दिनेष सक्सेना के सुपुत्र होकर वषों से रोटरी क्लब मंे सक्रिय है। वह पूर्व में रोटरी क्लब ‘मेन’ के अध्यक्ष एवं सचिव भी रह चुके है। उनकी क्लब में सक्रियता, वरिष्ठता एवं अनुभवों के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। उमंग सक्सेना के मनोनयन पर उन्हें वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, प्रदीप रूनवाल, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रदीप जैन, प्रतापसिंह सिक्का, प्रमोद भंडारी, नीरजसिंह राठौर, जयेन्द्र बैरागी, अर्चना राठौर, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, प्रोजेक्ट चेयरमेन हिमांषु त्रिवेदी, यषिल शाह, पंकज जैन कर्नावट, मीडिया प्रभारी एवं रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, मनोज पाठक के साथ सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, बार एसोसएषन, जिला कराते एसोसिएषन, जय बजरंग व्यायाम शाला, जिला बाॅक्सिंग संघ, कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ के समस्त पदाधिकारी-सदस्यांे ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
फोटो 012 -ः रो. उमंग सक्सेना, रिजनल चेयरमेन, रोटरी मंडल 3040।
