बाघ के हमले से शिवप्रसाद घायल
बाघ के हमले से शिवप्रसाद घायल
लालबर्रा-नगर मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत टेकाड़ी अंतर्गत ग्राम खैरगोंदी नहर के समीप 14 जनवरी की प्रातः 10 बजे वन प्राणी बाघ के हमले से 35 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बोरी निवासी बाशिद खान द्वारा ग्राम खैरगांेदी में ईट कटवाई जा रही है, जहा घायल व्यक्ति मुरझड़ कौड़िया निवासी 35 वर्षीय मजदूर शिवप्रसाद सहारे ईट काटने का कार्य करता है,
जो प्रतिदिन की भांति ईट काटने के कार्य हेतु ईट भट्टा जा रहा था, तभी दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 441 नहर के समीप उस पर बाघ द्वारा हमला कर दिया, घायल व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाते हुए नहर में छलांग लगी ली वरना वे आज काल के गाल में समा जाता। घटना की जानकारी लगते ही वन अमले की टीम वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चडार, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी भूपेन्द्र वासनिक, रूसतम कुमार नगपुरे, वनपाल पुरूषोत्तम सोनवंशी, महिपाल सिंह उइके, सुरक्षा श्रमिक मानसिंह सलामे, तानसिंह धुर्वे, शिवकुमार धुर्वे घटना स्थल पहंुची एवं वाहन या उपचार हेतु तत्काल एक हजार रूपये प्रदान कर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो की दी। घायल अवस्था में उसे बीएलएस 108 एंबुलेंस के ईएमटी डाॅ फिरदौस खान व पायलट इस्माइल खान द्वारा लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती करवाया गया, जिनका प्राथमिक उपचार डॉक्टर रितिक पटेल व अंकित खरौले द्वारा किया जा रहा है, जहां घायल मरीज की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।