एडीओ पंचायत इटियाथोक का तबादला वजीरगंज विकासखंड में हुआ

एडीओ पंचायत इटियाथोक का तबादला वजीरगंज हुआ। इटियाथोक गोंडा – गोंडा जनपद के इटियाथोक विकासखंड में तैनात एडीओ पंचायत के के तिवारी का तबादला वजीरगंज विकासखंड के लिए हुआ है उनके स्थान पर वजीरगंज विकासखंड में तैनात सतीश तिवारी इटियाथोक एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी संभालेंगे एडीओ पंचायत के के तिवारी के एकाएक तबादले से पूरे विकासखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म है विकासखंड पर तैनात कर्मचारियों का कहना है के के तिवारी एक मिलनसार अधिकारी थे वह अपने सहकर्मियों के साथ अभिभावक जैसा बर्ताव करते थे उनके इस तरह तबादले से लोगों में मायूसी है।