दशकों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला
दशकों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला :
धानेपुर : गोंडा
जनपद में सबसे पहले नगर पंचायत का दर्जा पाने वाला ये क्षेत्र पहले भी प्रदेश की प्रथम मॉडल गौ शाला प्राप्त करने का गौरव हालिस कर चुका है।
ये मात्र संयोग नही बल्कि चौथे स्तम्भ की मुखरता और क्षेत्र वासियों द्वारा उठाई गयी आवाज को हमारे जन प्रतिनिधि द्वारा सरकार तक पहुंचाई गयी, उसी का परिणाम है की क्षेत्र विकास के नए आयाम हालिस कर पाया है।
इन सबके बीच नगर क्षेत्र के मध्य में स्थित लोक निर्माण विभाग का परित्यक्त डाक बंगला दशकों से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है !
बताते चलें की ये डाक बंगला थाना परिसर से बिलकुल सटा हुआ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना के मुख्य द्वार पर स्थित है घनी आबादी के बीच बना ये डाक बंगला विभाग के उपयोग में ना होने की वजह से पूरी तरह जंगल में तब्दील हो कर विषैले जीव जन्तुओं का मुख्यालय बनने के साथ अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ है आस पास के दुकानदारों द्वारा यहां कूड़ा डंफ किये जाने से इसकी स्थिति और भी बदतर हो चली है।
वाल बाउंडरी की सामने की दीवाल ढह चुकी है उसकी ईंटे तक गायब हो चुकीं है किन्तु इसका कोई पुरसा हाल नही है !
पूर्व में भी इसके साफ़ सफाई के लिए नगर वासियों द्वारा आवाज उठाई जा चुकी है लेकिन डाक बंगले की ब्यवस्था में कोई सुधार देखने को नही मिला अब चूँकि धानेपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है ऐसे में नगर वासियों को डाक बंगले की स्थित अब और भी अखरने लगी है क्षेत्र के बुद्धजीवी लोगों का कहना है की इस डाक बंगले को सार्वजनिक प्रयोग के लिए उपयुक्त बनाया जाना चाहिए !