चीनी मिल द्वारा कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन
चीनी मिल द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया
गोंडा –
इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरिया पुर में बलरामपुर चीनी मिल द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें किसानों को चार फिट पर 0118 प्रजाति के गन्ने की बुआई करके क्षेत्रफल बढ़ाने हेल्सास्टाप से बीज शोधन भूमि शोधन जैव शक्ति द्वारा प्रेसमड मैली को सड़ाकर खाद के रूप में प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई
रेडराट प्रभावित क्षेत्रों में पेड़ी न रखने तथा फ़सल चक्र अपनाने के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, मुख्य गन्ना प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव, राजकुमार दुबे, वरिष्ठ गन्ना विकास अधिकारी संजय शुक्ला, गन्ना अधिकारी दीपेन्द्र मिश्रा समेत कई किसान उपस्थित रहे ।