डीएम की शक्ति का असर दो दिन के अंदर तीन नलकूपों की विद्युत आपूर्ति शुरू

डीएम की सख्ती का असर शुरू, दो दिन के अंदर बंद तीन नलकूपों की विद्युत आपूर्ति चालू
विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही की सख्ती का असर दिखने लगा है। सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पेयजल योजना के तीन नलकूपों क्रमशः बौनापुर करनैलगंज, भुलभुलिया हलधरमऊ तथा बलहीजोत इटियाथोक में विद्युत संयोजन ना होने के कारण बंद पड़े तीनो नलकूपों में 3 दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति चालू कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में एक्सईएन विद्युत द्वारा बुधवार शाम तक तीनों नलकूपों पर विद्युत संयोजन कराकर रिपोर्ट दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पुनः आगाह किया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण करें, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ जन सामान्य को समय से मिल सके।