MIG -21 फाइटर भिंड में क्रेश,पायलट सुरक्षित
सह.सम्पादक ग्वालियर संभाग अतुल जैन की रिपोर्ट

भिंड। जिले से बड़ी खबर है। जिले के गोहद इलाके के चौधरी का पूरा के पास सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है।पुलिस फाॅर्स और सेना के अफसर मौके पर पहुँच चुके है।प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स का MIG -21 क्रैश हुआ ह।अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।

गोहद थाना क्षेत्र के यह घटना है।बताया जा रहा है दोनों पायलट सुरक्षित है, फाइटर प्लेन क्रैश होने से पहले दोनों पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई।