75 साल की वृद्ध महिला और आठ वर्ष के बालक सहित आठ व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज
सह संपादक शिव चौरसिया की रिपोर्ट
जबलपुर : कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार को 75 साल की वृद्ध महिला और आठ वर्ष के बालक सहित आठ व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है । कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुये इन व्यक्तियों में से छह को मेडीकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से तथा एक को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से और एक को जिला अस्पताल विक्टोरिया के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है ।
मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों में इंदिरा हाई स्कूल के पास माढ़ोताल निवासी 75 वर्षीय महिला, आदर्श नगर गुरुद्वारा के पास रहने वाला 48 वर्षीय पुरुष, व्हीकल स्टेट सेक्टर-2 टाईप-3 निवासी 55 साल की महिला तथा इंदिरा हाई स्कूल के पास माढ़ोताल निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य 55 वर्षीय पुरुष, 37 वर्षीय महिला एवं आठ वर्ष का बालक शामिल है ।
वहीं सुखसागर कोविड केयर सेंटर से भानतलैया प्रेमसागर रोड हनुमानताल निवासी 21 साल के युवक को तथा जिला अस्पताल विक्टोरिया के कोविड वार्ड से पुराना पुल गोहलपुर निवासी 24 वर्षीय युवक को आज मंगलवार को कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है ।
कोरोना से डिस्चार्ज हुए इन आठ व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित मिले 405 व्यक्तियों में से 323 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 68 रह गये हैं ।