
दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। खासकर निम्न और मध्यम आय वाले लोग प्रमुख स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहे हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) ने कहा है कि प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के बाधित होने के कारण निम्न और मध्यम आय वाले देशों में करीब पांच करोड़ महिलाएं आधुनिक गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल से वंचित रह सकती हैं, जिनसे आने वाले महीनों में अनचाहे गर्भधारण के 70 लाख मामले सामने आ सकते हैं। इसके साथ ही अगले 10 साल में बाल विवाह के 1.30 करोड़ मामले सामने आने की भी संभावना जताई है.
source:-amarujala