कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बासौदा एवं कुरवाई क्षेत्र में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
विदिशा से संभाग हेड शोभित जैन की रिपोर्ट
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श विनायक वर्मा ने आज बासौदा एवं कुरवाई क्षेत्र में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
कलेक्टर सिंह ने आमजनों से चर्चा करते हुए जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण नदी नालों में उफान आने के कारण सजग, सतर्क रहने की अपील उनके द्वारा की गई है।
कलेक्टर सिंह ने नागरिकों से आव्हान किया है कि जलभराव क्षेत्र जैसे पुल, पुलिया, तालाब, नदियों के पास ना पहुंचे। कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते है। अतः ऐसे स्थलों पर ना जाएं जहां दुर्घटना होने की संभावना अधिक हो। स्वंय सहयोग करेंं व अपने आस-पास पडौसी दोस्तों को भी इस तरह की सलाह दें।
जिले के कुछ क्षेत्रों में जलभराव के कारण आए संकट में फंसे लोगों को भोपाल की एसडीईआरएफ टीम के द्वारा सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या नजर आती है तो अविलम्ब स्थानीय अधिकारियों अथवा पुलिस को तत्काल सूचित करें ताकि परिस्थितियों को तुरंत नियंत्रित किया जा सकें।
